गुप्ताधाम महोत्सव की तैयारियां पूरी, सजेगी सुरों की महफिल, ये सिंगर हो रहे शामिल

रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड मुख्यालय स्थित रामदुलारी गंगा उच्च विद्यालय परिसर में 11 मार्च 2023 को सातवां गुप्ताधाम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव को ले प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. महोत्सव को ले राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय परिसर चेनारी को सजाया गया है. कार्यक्रम स्थल की बांस-बल्ले से घेराबंदी की गई है.

गीत-संगीत, पर्यटन एवं विरासत के थीम पर आयोजित होने वाले इस महोत्सव में कई सुपरस्टार कलाकार गीत-संगीत से समां बांधेंगे. जिसमें लोकगायिका निशिता झा, सुपरस्टार मनी धर्मकोट एवं बॉलीवुड गायिका ऐश्वर्या पंडित अपने गीत-संगीत से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगी. कार्यक्रम शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगी. जिसमें जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे.

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार के मुताबिक कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है. गुप्ताधाम महोत्सव को ले सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. मेन गेट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक तकरीबन 50 प्वाइंट बनाये गये हैं. सभी प्वाइंट पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनात की गई है. इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई है. महिला पुलिस जवानों को भी लगाया गया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post