रोहतास: जेल में बंदी लेंगे इलेक्ट्रीशियन व मोटर बाईडिंग का प्रशिक्षण

सासाराम मंडल कारा में विभिन्न प्रकरणों में सजा काट रहे बंदियों को छूटने के बाद स्वरोजगार कर अपना पालन पोषण करने के लिए जेल में ही तीन ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे बंदी बाहर जाकर स्वरोजगार का कार्य कर सके. इसके लिए बंदियों को इलेक्ट्रीशियन व मोटर बाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

यह प्रशिक्षण नावार्ड द्वारा संचालित किया जाएगा, जो अप्रैल के पहले सप्ताह से सासाराम जेल में शुरू होगा. प्रशिक्षण में 30 बंदियो का एक बैच बनाया जाएगा. प्रत्येक बैच को इलेक्ट्रीशियन व मोटर बाइडिंग का दो माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान कार्यशाला बनाकर बंदियों को मोटर, पंखे सहित अन्य बिजली उपकरणों के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसके लिए प्रशिक्षक जेल में ही आकर इन बंदियों को प्रशिक्षण देंगे. इलेक्ट्रीशियन व मोटर बाइडिंग प्रशिक्षण में शामिल होने वाले बंदियों का आधार कार्ड और आठवीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसे ले नावार्ड के डीजीएम द्वारा जेल प्रशासन को बैच बनाने की सूचना दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here