रोहतास के 25 केंद्रों पर 14 मई को होगी मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा, एक पाली में होगा परीक्षा; जैमर से लैस होंगे सभी केंद्र

केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा 14 मई को मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा को लेकर रोहतास जिले में कुल 25 केंद्र बनाये गए हैं. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभागार में डीडीसी शेखर आनंद एवं एसपी विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बैठक की गई.

बैठक में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केन्द्राधीक्षकों, स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी सह समन्वयक, जोनल पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. डीडीसी ने कहा है कि परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बैठक में निर्देश दिया गया कि परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले सुबह नौ बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षार्थी अपने साथ कलम, एडमिट कार्ड और परिचय पत्र रख सकते हैं. इसके अलावा किसी भी तरह की सामग्री के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश निषेध है. परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को आधे घंटे तक परीक्षा कक्ष से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. संपूर्ण परीक्षा की वीडियोग्राफी होगी.

साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों जैमर लगाया गया है. प्रवेश के समय सभी परीक्षार्थियों की गहन जांच होगी. परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. परीक्षा के दौरान केंद्र अधीक्षक पदाधिकारी, शिक्षक व अन्य कर्मी को भी मोबाइल रखने की इजाजत नहीं है. पूरी परीक्षा के दौरान कोई भी कर्मी और पदाधिकारी अधीक्षक मोबाइल नहीं रखेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. बैठक में एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, सासाराम एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

rohtasdistrict:
Related Post
whatsapp
line