नोखा व अकोढ़ीगोला में 11 को निकलेगी रामनवमी शोभा यात्रा, तैयारी को ले हुई बैठक

फाइल फोटो

कोरोना महामारी की वजह से दो साल तक रामनवमी की शोभायात्रा नहीं निकल सकी थी. लेकिन इस बार रोहतास जिले में धूमधाम शोभायात्रा निकलेगी. 10 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार है. इसे लेकर रविवार को नोखा में पंचमुखी हनुमान मंदिर में रामनवमी शोभा यात्रा समिति कार्यकारणी की बैठक की गई.

बैठक में आगामी 11 अप्रैल को नगर में भव्य रामनवमी शोभा यात्रा निकाले पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही शोभा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा झांकियां निकालने पर जोर दिया गया. अध्यक्षता चौधरी माखन सिंह ने की व संचालन राजेन्द्र प्रसाद ने किया. बैठक में रामकृत प्रसाद शौण्डिक, शेर बहादुर चौधरी, श्यामलाल सिंह, देवेन्द्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद, संजय कुमार गुप्ता, कामख्या नारायण सिंह, मंटू केशरी समेत अन्य मौजूद थे.

वहीं, 11 अप्रैल को अकोढ़ीगोला में भी रामनवमी शोभायात्रा निकाला जाएगा. जिसे लेकर रविवार को अकोढ़ीगोला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि रामनवमी पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है. उन्होंने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. साथ हीं उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व एवं उपद्रवियों पर पैनी निगाह रखी जाएगी. बैठक में पूजा कमिटी के कई लोग मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here