रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बुधुआ महुवरी के समीप काव नदी पर पुल निर्माण कर रही एनके कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप लूटकांड के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को दो देशी कट्टा चार कारतूस व दस मोबाइल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट के एक ट्रैक्टर को बरामद किया गया है.
एसपी आशीष भारती ने प्रेसवार्ता में बताया कि अकोढ़ीगोला के बुधुआ में एक कंपनी के बेस कैंप में 20 अक्टूबर की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन ट्रैक्टर व अन्य सामान लूट लिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी नवजोत सिम्मी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी द्वारा अनुसंधान एवं छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोधी बराव के बैधनाथ पांडेय के पुत्र प्रमोद पांडेय, भैंसही निवासी स्व. राम पारीखा सिंह के पुत्र मोती लाल सिंह, भवानी बिगहा के स्व राम नरेश सिंह के पुत्र सतेंद्र कुमार सिंह, भैसही कला निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र मुकेश कुमार, मोतीलाल सिंह के पुत्र चंदन कुमार, रविन्द्र यादव का पुत्र हरेंद्र कुमार व दरिहट थाना क्षेत्र गोही टोला निवासी कामेश्वर पासवान का पुत्र राकेश कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर कैमूर पुलिस के सहयोग से लूटी गई एक ट्रैक्टर को कैमूर जिला के मोहनिया से बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी सतेंद्र कुमार सिंह के पास से दो देशी कट्टा, चार कारतूस व चार खोखा बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि अवैध आग्नेयाशत्र बरामदगी के संबंध में अभियुक्त पर अलग से प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसआईटी में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. प्रेस वार्ता में एएसपी नवजोत सिम्मी भी मौजद रही.
ज्ञात हो कि उक्त निर्माण कंपनी के कैंप में गत 20 अक्टूबर की रात हथियारों से लैस पन्द्रह बीस से अधिक की संख्या में अपराधियो ने मजदूरों को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने कंपनी के तीन ट्रैक्टर टाली पर पुल मे उपयोग होनेवाली लगभग दो सौ लोहे के प्लेट, वेलडिंग मशीन, कटर मशीन, चार सलेन्डर को कैम्प मे मौजूद मजदूर से ही ट्रैक्टर पर रखवाया और लूट कर चल दिए थे.