सूबे में राजस्व मामले में रोहतास चौथे पायदान पर, रैकिंग सुधार होते ही सीओ व आरओ के वेतन पर रोक हटी

सूबे में राजस्व मामले में रोहतास जिला अप्रैल माह में 64.02 स्कोर के साथ चौथे पायदान पर आया है. राजस्व संबंधित मामलों के लंबित होने के लगातार बढ़ रही लिस्ट के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर अंचलाधिकारियों, राजस्व अधिकारियों व राजस्व कर्मियों का वेतन बंद किया गया था. लेकिन, कार्य प्रणाली में सुधार के बाद सभी का वेतन मंगलवार से बहाल कर दिया गया. इसकी अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी ने अनुमति प्रदान कर दी. कहा कि ऐसा काम करें कि आने वाले दिनों में हम पहले पायदान पर रहें.

राज्य स्तरीय POP Score and Rank में रोहतास जिला का रैंक माह मार्च 2023 में 35वां स्थान था, जो वर्तमान माह अप्रैल 2023 में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, कई वर्षों बाद राजस्व संबंधित मामलों के निष्पादन में नौहट्टा व सूर्यपुरा अंचल कार्यालय पूरे राज्य में प्रथम दो स्थानों पर रही है. जबकि रोहतास सदर सातवें, अकोढ़ीगोला आठवें व दावथ 12 वें स्थान पर है.

इसी प्रकार अन्य अंचलाधिकारियों के रैंकिंग में माह मार्च 2023 की अपेक्षा माह अप्रैल 2023 में अपेक्षित सुधार हुआ है.
इसी प्रकार भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता बिक्रमगंज का स्थान माह अप्रैल 2023 में 10वां, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता डिहरी का स्थान 47वां तथा भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सासाराम का स्थान 54वां हो गया है.

rohtasdistrict:
Related Post