रोहतास में लूट कांड गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार; ट्रैक्टर, बाइक व देसी कट्टा बरामद

रोहतास जिले में पिछले दिनों वाहन लूट की घटनाओं का एसपी आशीष भारती द्वारा गठित टीम ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने घटना में शामिल अंतर जिला लूट गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटे हुए दो ट्रैक्टर, दो बाइक, एक देशी कट्टा व दो मोबाइल बरामद किये है.

एसपी आशीष भारती ने बुधवार को बताया कि बीते 29 मार्च को सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बभनपुरवा से एक ट्रैक्टर एवं तीन अप्रैल को उक्त स्थान से हीं दो ट्रैक्टर अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा लूट लिया गया था. आठ अगस्त को राजपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक बाइक लूट लिया गया था. 11 अगस्त को भानस ओपी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा दो मोबाईल लूट लिया गया था. उन्होंने बताया कि उपरोक्त लूट व चोरी कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी व उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम एवं बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

विशेष टीम के द्वारा उपरोक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु पारंपरिक एवं तकनीकी आधार पर अनुसंधान किया जा रहा था. इसी क्रम में सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में संलिप्त अपराधकर्मियों के ठिकानों का पता लगाकर छापेमारी किया गया. इस दौरान नोखा थाना क्षेत्र के डुमरा से लड्डु उर्फ संतोष चन्द्रवंशी, मेदनीपुर निवासी आदित्यमल कुमार एवं औरंगाबाद के रफीगंज थाना के बलिगांव निवासी रंजीत मेहता उर्फ रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त के निशानदेही पर लूटी गई दो ट्रैक्टर को बरामद किया गया है.

इसी प्रकार राजपुर थाना क्षेत्र में लूटी गई बाइक मामले में नोखा थाना क्षेत्र के जगरनाथ टोला से रवि चौधरी को गिरफ्तार किया गया तथा इस कांड में लूटी गई बाइक को भी बरामद किया गया. इसी प्रकार भानस ओपी थाना क्षेत्र में लूटी गई मोबाईल मामले में नोखा थाना क्षेत्र के डगरा टोला बरॉव से रंजीत चौधरी उर्फ मिसिर को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि विरूिद्ध बालक को भी निरूद्ध किया गया है. इस कांड में लूटी गई एक मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं एक बाइक भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने उक्त कांडों में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है तथा इसके अलावा अन्य थानों के अपराधिक कांडों में भी अपनी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है.

बताया कि अभियुक्त लड्डु उर्फ संतोष चौधरी के खिलाफ सासाराम मुफस्सिल थाना में दो, राजपुर थाना में एक व भानस ओपी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज हैं. रंजीत मेहता उर्फ रंजीत कुमार पर सासाराम मुफस्सिल थाना में दो मामले दर्ज हैं. आदित्यमल कुमार पर सासाराम मुफस्सिल थाना में चार व रोहतास थाना में एक मामला दर्ज है. रवि चौधरी पर सासाराम मुफस्सिल में एक व राजपुर थाना में एक मामला दर्ज है. जबकि रंजीत चौधरी पर भानस ओपी थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज है. एसपी ने छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत किया.

rohtasdistrict:
Related Post