रोहतास जिले के चुटिया थाना की पुलिस ने पड़रिया सोन घाट पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे दो बैल को पकड़ कर झारखंड पुलिस को सौंप दिया. चुटिया थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर पड़रिया सोन नद घाट से 14 मवेशियों को तस्करी के लिए पार करा रहे थे.
सूचना पर पुलिस ने सोन नद घाट पर छापेमारी करने गई तो पुलिस को सोन नद की ओर आते देख तस्कर 12 मवेशी को झारखंड की ओर वापस मोड़ दिए, लेकिन दो बैल सोन नद पार हो गए थे. बरामद किए गए दोनों बैल को चुटिया थाना की पुलिस ने झारखंड के हरिहरपुर थाना को सौंप दिया है.
इस मामले में हरिहरपुर थाना की पुलिस ने एक तस्कर को झारखंड क्षेत्र से गिरफ्तार भी किया है. बताया जाता है कि तीन राज्य की सीमा पर स्थित इस रास्ते तस्कर मवेशी ले जाते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय होकर पहुंचती है, लेकिन जंगल पहाड़ के रास्ते तस्कर मवेशियों के साथ भागने में सफल हो जाते हैं.