रोहतास पुलिस ने रौशन हत्याकांड का किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार; स्कार्पियो लूटने के क्रम में की गई थी हत्या

सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गायघाट पहाड़ी के समीप गत 25 फरवरी को स्कार्पियो को लूटने के क्रम में गाड़ी मालिक सह चालक रौशन कुमार उर्फ बिट्टू की गला काट की हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटी गई स्कार्पियो को झारखंड के हरिहरगंज से बरामद कर लिया गया.

एसपी आशीष भारती ने बताया मोहनिया के रसुलपुर कर्मरहरी निवासी सुखन राम के पुत्र विकास कुमार कि हत्या गायघाट के समीप की गई थी. रौशन अपनी स्कार्पियो गाड़ी खुद भाड़े पर चलाते थे. मोहनिया स्टेशन से किराया पर स्कार्पियो गाड़ी बुक कर सासाराम लाया गया था, जहां गायघाट के समीप पहाड़ी इलाका में चालक की हत्या कर गाड़ी लूट ली गई थी.

एसपी ने बताया कि मामले में सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. उक्त मामले में विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सासाराम मुफ्फसिल थाना के बसुहरा गांव के ओम प्रकाश सिंह उर्फ सोनू कुमार एवं औरंगाबाद के पिपरा गांव के रजनीकांत उर्फ राजाबाबू को गिरफ्तार किया है.

इनकी निशानदेही पर मृतक की स्कार्पियो गाड़ी BR45P-3267 झारखंड के पलामू जिले के हहिरगंज से बरामद कर लिया गया है. हत्या में उपयोग किये गए चाकू भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही तीन मोबाइल को भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. बताया कि हत्याकांड में शेष बचे अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here