डेहरी: आरपीएफ ने स्टेशन से 26 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

डेहरी रेलवे स्टेशन से आरपीएफ टास्क टीम ने शनिवार को 26 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए बताई जाती है. आरपीएफ ने गिरफ्तार दोनों तस्कर से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए रेल थाना डेहरी को सौंप दिया.

इस संबध में आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम ने बताया कि गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना मिली थी कि डेहरी स्टेशन पर तस्कर गांजा लेकर आए है, जिसे स्टेशन से बाहर ले जाने के फिराक में हैं. सूचना मिलते ही आरपीएफ टास्क टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के पूर्वी यात्री शेड के पास से दो तस्कर को करीब 26 किलो गांजा के साथ धर दबोचा.

गिरफ्तार तस्कर में बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी निवासी 22 वर्षीय कुणाल कुमार सिंह एवं उसी थाना क्षेत्र के छोटकी कोठिया निवासी 21 वर्षीय शशि शेखर सिंह शामिल है. दोनों बैग में गांजा लेकर स्टेशन से बाहर जाने की फिराक में थे. चेकिंग अभियान में आरपीएफ निरीक्षक के अलावे सहायक उप निरीक्षक आरके दास, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी सर्वोदय पासवान, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र सिंह, अपराध आसूचना शाखा गया की टीम भी शामिल थी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here