रोहतास: स्कूलों के निरीक्षण में कोताही पर 8 प्रखंड के BEO का कटा वेतन, एक भी शिक्षक नहीं पाए गए थे अनुपस्थित; अगले दिन 52 शिक्षक पाए गए अनुपस्थित

फाइल फोटो

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के आलोक में निरीक्षण कार्यक्रम के तहत रोहतास जिले में विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण में लापरवाही बरतते हुए आदेश की अवहेलना के मामले में 8 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) के एक दिन के वेतन में कटौती की गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई है. कारण बताया गया है कि 10 मई को 8 प्रखंडों में एक भी शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित नहीं पाए गए.

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने शनिवार को बताया कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में निरीक्षी पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा प्रत्येक दिन विद्यालयों का निरीक्षण कार्य किया जा रहा है. लेकिन 10 मई को 8 प्रखंडों के एक भी शिक्षक का अनाधिकृत अनुपस्थिति प्राप्त नहीं हुई है, जो बहुत ही खेद का विषय है. जिससे प्रतीत होता है कि बीईओ के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण नहीं कराया जा रहा है अथवा जान-बुझ कर शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है.

बताया कि काराकाट प्रखंड के बीईओ मो कलिमुउद्दीन, राजपुर प्रखंड के बीईओ प्राण रंजन प्रसाद, बिक्रमगंज के बीईओ सुधीरकांत शर्मा, चेनारी प्रखंड के बीईओ लखेंद्र पासवान, नौहट्टा प्रखंड के बीईओ सच्चिदानंद साह, रोहतास प्रखंड के बीईओ कन्हैया कुमार, दिनारा प्रखंड के बीईओ सरोज कुमार एवं सूर्यपुरा के बीईओ मनोज कुमार पर कार्रवाई की गई है. बताया कि इन सभी बीईओ पर निरीक्षण कार्य में लापरवाही को लेकर 10 मई 2024 के वेतन की कटौती की गई है. डीईओ ने बताया कि 11 मई शनिवार को जिले के 12 प्रखंडों में 52 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं, उनपर भी अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

rohtasdistrict:
Related Post