रोहतास एसपी की पहल पर पुलिस लाइन व बीएसएपी में लगाई गई सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

रोहतास जिले के पुलिस लाइन डेहरी में एसपी आशीष भारती की पहल पर महिला पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रख सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है. इस मशीन को स्थापित करने में डालमिया भारत सीमेंट ने भी सहयोग किया है. इसी तरह की मशीनें बीएसएसपी दो की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम की मार्गदर्शन में बीएसएपी-2 डेहरी और बीएसएपी महिला बटालियन सासाराम के परिसर में भी लगाई गई है.

एसपी आशीष भारती ने कहा कि एक स्वस्थ पुलिसकर्मी ही समाज को बेहतर पुलिसिंग दे सकता है. खासकर महिला सुरक्षा के प्रति घर से लेकर कार्यालय तक सभी को संवेदनशील होना जरूरी है. महिलाओं के लिए मासिक धर्म के समय स्वच्छता बहुत जरूरी है. कहा कि वर्तमान समय में पुलिसिंग में पुरुषों के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में उनके बेसिक जरूरतों का ख्याल रखा जाना अत्यंत आवश्यक है. तभी जाकर महिला पुलिसकर्मी भी समाज और विभाग के प्रति अपना बेहतर देने के लिए प्रोत्साहित होंगी.

बीएसएपी-दो की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि पीरियड के दौरान अब उन्हें सेनेटरी पैड के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. ये सुविधा महिला पुलिसकर्मियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. वेंडिंग मशीन से सेनेटरी पैड मिल जाएगा. उपयोग किए गए नैपकिन को नष्ट करने के लिए सेनेटरी पैड इंसीनरेटर मशीन भी लगाई गई ह.। इसके उपयोग किए जाने से नैपकिन को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा सकेगा. इससे शारीरिक स्वच्छता के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here