सासाराम रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने नवनिर्मित लिफ्ट का उद्घाटन फीता काटकर कर किया. स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय में वैदिक मंत्रोचारण किया. फीटा काटने के बाद सांसद व अन्य अधिकारियों ने लिफ्ट का मुआयना किया. हालांकि उद्घाटन के कुछ घंटे बाद लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद लिफ्ट बंद रहा. टेक्नीशियन द्वारा लिफ्ट को ठीक किया जा रहा है.
वहीं, उद्घाटन के मौके पर सांसद छेदी पासवान ने कहा की सासाराम रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से डीडीयू मंडल का महत्वपूर्ण स्टेशन है. इसलिए इस स्टेशन का विकास और सौंदर्यकरण रेल विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा की वे स्वयं इस स्टेशन के विकास और यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. कहा कि सासाराम वासियों को बेहतर रेल सुविधा हासिल हो सके, इसके लिए वे सदन के अंदर और रेलवे बोर्ड में सतत प्रयासरत रहे हैं. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं, उसी कड़ी में यह लिफ्ट सुविधा भी शामिल है. कहा कि यहां एस्केलेटर कार्य चल रहा है, जिसकी जल्द ही यात्रियों को सुविधा मिलने लग जाएगी.
सांसद ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में स्टेशनों पर निरंतर यात्री सुविधा के विस्तार के क्रम में सासाराम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर नए लिफ्ट का निर्माण किया गया है. लिफ्ट की आधुनिक सुविधा हो जाने से अब सासाराम स्टेशन पर यात्रियों विशेषकर दिव्यांगजन व बुजुर्गों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आवागमन में काफी सहूलियत होगी. सांसद ने कहा कि यहां जल्द ही और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.