रोहतास: जनसंवाद की तरह 16 जनवरी से 284 स्कूलों में ‘शिक्षा संवाद’ का होगा आयोजन, अभिभावक भी लेंगे भाग

फाइल फोटो

जनसंवाद की तर्ज पर रोहतास के सभी 284 हाई व प्लस टू स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 16 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक अलग-अलग स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन रोस्टर के अनुसार किया जाएगा. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम का रोस्टर रविवार को जारी कर दिया गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि जिले के जिन प्रखंडों में कोई नगर निकाय नहीं है. वहां प्रत्येक दिन दो विद्यालय में शिक्षा संवाद का आयोजन किया जाएगा. जिन प्रखंडों में नगर निकाय हैं, वहां प्रत्येक दिन तीन कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा. जबकि सासाराम प्रखंड में प्रतिदिन चार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए वरीय पदाधिकारी एवं विद्यालयवार पदाधिकारी नामित किए गए हैं. शिक्षा संवाद में बिहार की युवा शक्ति प्रगति के लिए बिहार सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं, सेवाओं एवं सुविधाओं से छात्र, छात्राओं, अभिभावकों एवं आमजनों को अवगत कराया जाएगा. ताकि, बच्चे एवं उनके अभिभावक बच्चों के पढ़ाई के दौरान विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सकें तथा पढ़ाई के पश्चात रोजगार या सरकारी नौकरी के क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बना सके.

जिला प्रशासन द्वारा सभी अभिभावकों से अपील किया गया है कि वह अपने प्रखंड में संबंधित विद्यालय में शिक्षा संवाद के लिए निर्धारित तिथि एवं समय पर अवश्य उपस्थित हो और अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बिहार सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें. इस दौरान स्कूलों में मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा. जनसंवाद की तरह यदि इस कार्यक्रम में छात्र, अभिभावक व आमजनों को स्कूलों में सुधार के संबंध में अपने विचार रखने का मौका मिलेगा. उनके विचार पर अधिकारियों द्वारा पहल की गयी तो काफी हद तक शिक्षा में सुधार हो सकता है.

rohtasdistrict:
Related Post