रोहतास में फर्जी सिम कार्ड बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार; ग्राहक के आईडी से दो सिम कार्ड एक्टिवेट कर अपराधियों को बेचता था

रोहतास जिले के डालमियानगर से फर्जी सिम कार्ड बेचने के आरोप में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी गुरुवार शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि बीते 13 फरवरी को राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर में बाजार में एक ज्वेलरी दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी.

चोरी के दौरान घटनास्थल से एक नोकिया का मोबाइल बिना सिम व बैटरी का बरामद किया गया था. एसपी द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा उक्त चोरी कांड में घटनास्थल से बरामद मोबाइल की तकनीकी जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि घटना के पूर्व इस मोबाइल में दो विभिन्न मोबाइल नंबर का प्रयोग किया गया था.

इस संबंध में उपरोक्त मोबाइल नंबर के धारकों से पूछताछ की गई. धारकों द्वारा बताया गया कि यह नंबर इनके पास नहीं है. उन्होंने यह सिम डालमियानगर के न्यू सिधौली स्थित राज कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान से खरीदा था. धारकों ने मोबाइल दुकानदार द्वारा इनके नाम पर फर्जी किए जाने की आशंका जताई गई. जिसके बाद डालमियानगर थानाध्यक्ष द्वारा राज कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान पर जांच-पड़ताल किया गया.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उक्त दुकान के मालिक राज कुमार से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि जब भी कोई ग्राहक इनके मोबाइल दुकान पर सिम कार्ड लेते आते है तब ये ग्राहक के आईडी से दो सिम कार्ड एक्टिवेट कर लेते है तथा एक सिम ग्राहक को देते है, जबकि दूसरा सिम जालसाजी पूर्वक ये पाने पास रख लेते है. दूसरे सिम को ये अवैध रूप से ऊंचे दामों पर अपराधियों एवं अन्य अज्ञात लोगों को बेचते है.

एसपी ने बताया कि 13 फरवरी को राजपुर में एक ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें उपरोक्त दोनों सिम एवं एक अन्य सिम एक अपराधी से 900 रूपये में डालमियानगर स्थित राज कम्युनिकेशन मोबाइल के मालिक राज कुमार द्वारा हीं बेचा गया था. उक्त घटना में उपरोक्त तीनों फर्जी सिम का प्रयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दुकानदार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की गई है.

एसपी ने जिलावासियों से सिम क्रय करने में सतर्कता की अपील की है. उन्होंने जिले के जिलेवासियों से आग्रह किया है कि नया सीम लेते वक्त सतर्कता बरतें ताकि फर्जीवाड़ा कर आपके नाम से कोई अन्य व्यक्ति मोबाइल सिम नहीं उपयोग करें. फर्जी सिम का उपयोग करने वाले तथा फर्जी सिम निर्गत करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई किया जाएगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post