रोहतास में अलग-अलग सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

रोहतास जिले में अलग-अलग स्थानों पर बेलगाम वाहनों की चपेट में आने से रविवार को छह लोगों की मौत हो गई. पहली घटना डेहरी थाना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच दो पर दहाउर गांव के समीप रविवार की सुबह घटी. जहां तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि एनएच दो के किनारे दहाउर गांव के समीप बनारस से डेहरी बालू लेने आ रहे दो ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर चालक मिस्त्री से ट्रक का ग्रीसिंग करवा रहा थे.

इस दौरान दोनों ट्रक के चालक व एक सह चालक ट्रक के समीप ही सड़क किनारे खड़े थे. तभी बनारस की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित कार ने तीनों को कुचलते हुए खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे ट्रक चालक वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत के विवेक यादव, दूसरे ट्रक के चालक वाराणसी के जालोपुर थाना के ओकैथी गांव के बल्लू उर्फ दीपक चौहान और बनारस के बिशनपुरा गांव के निवासी नथुनी प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कार छोड़कर चालक व कार पर सवार लोग भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. जबकि पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है.

दूसरी घटना गोड़ारी मुख्य बाजार में रविवार को बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर पुराना थाना के समीप घटी है. जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 85 वर्षीय बुजुर्ग लोचन सिंह की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मुख्य पथ पर सड़क पार कर रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक बुजुर्ग को कुचलते हुए फरार हो गया. बुजुर्ग की मौत के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. मुख्य मार्ग पर शव पड़ा रहा थोड़ी देर के लिए सड़क जाम हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अपस्ताल सासाराम भेज दिया है.

तीसरी घटना रोहतास थाना क्षेत्र के ढेला बाग बकुआ चौक के समीप घटी है. जहां अज्ञात अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ढेला बाग निवासी श्रीराम सिंह के पुत्र नगनाथ कुमार के रूप में हुई है. वहीं, करगहर थाना क्षेत्र के सासाराम-चौसा पथ में तिलकापुर गांव के समीप शनिवार की देर रात सड़क के किनारे खड़े एक हाईवा में अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. घटना में पिकअप चालक की दबकर मौत हो गई. वाहन में फंसे शव को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला. शव का पोस्टमार्टम करा उनके परिजन को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post