रोहतास जिले में कोरोना ने बड़ी दस्तक दे दी है. इसके साथ ही जिले में कोरोना का पुराना दौर शुरू होने की आशंका अब मजबूत होने लगी है. दूसरी लहर से सहमे लोग तीसरी लहर को लेकर भी डरे हैं. हालांकि कोरोना के बड़े फैलाव के बावजूद लोग अब भी सतर्क नहीं हो रहे. कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा. लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा.
पिछले कई महीनों के अंतराल के बाद शुक्रवार को पहली दफा एक साथ रोहतास में छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या पांच हो गई है. जिसमें से एक मरीज रोहतास जिले के बाहर का है. सभी संक्रमित मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितु राज ने बताया कि 5140 लोगों की जांच हुई, जिसमें 5135 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. रेलवे स्टेशन पर 156 यात्रियों की जांच की गई, वहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.
इधर, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अब गंभीर हो गए हैं. कोरोना की रफ्तार को नकेल में करने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. वहीं रणनीतियां भी तैयार की गई हैं. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर है. जांच के साथ-साथ वैक्सीनेशन में भी तेजी लाई गई है.
उन्होंने बताया कि तीसरी लहर के आने की जताई जा रही संभावना को देखते हुए विभाग अभी से ही तैयारी में लग गया है ताकि इलाज की समुचित व्यवस्था हो सके. वैक्सीनेशन को लेकर विशेष तरह से अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं, रोहतास में लगाई जा रही वैक्सीन के अबतक 27 लाख 79 हजार 754 डोज पूरे हो गए हैं. इसमें 11 लाख 40 हजार 707 लोगों ने दोनों डोज लगवाए हैं. जबकि 4 लाख 98 हजार 340 लोगों को केवल पहला डोज का वैक्सीन लगाई गई है.