रोहतास के अखिलेश को मिलेगा अशोक अवार्ड, बिहार दिव्यांग खेल अकादमी की ओर से किया जाएगा सम्मानित

आगामी 28 अगस्त को पटना में आयोजित 22वें बिहार पुरस्कार समारोह में रोहतास जिले के भैसहीं गांव निवासी समाजसेवी अखिलेश कुमार को समाजसेवा के लिए अशोक अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. बिहार दिव्यांग खेल अकादमी ने सामाजिक प्रतिबद्धता श्रेणी के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा बिहार पुरस्कार समारोह स्कार्फ देने का निर्णय लिया है.

बिहार दिव्यांग खेल अकादमी के सचिव संदीप कुमार ने अखिलेश कुमार को पत्र भेजकर सम्मान ग्रहण करने का आग्रह किया किया है. पत्र में कहा गया है कि गैर सरकारी संगठनों के लिए चयन समिति ने नैतिक मानकों तथा व्यवहार के आधार पर अखिलेश कुमार का चयन किया है.

आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि अखिलेश कुमार उत्कृष्ट नैतिक आचरण, अखंडता, नागरिक और समाजिक जिम्मेदारी के उच्चतम मानकों का प्रदर्शन करते है. पटना के स्काडा बिजनेस सेंटर सोन भवन में 28 अगस्त को खेल अकादमी की ओर से समारोह का आयोजन कर यह पुरस्कार दिया जाएगा.

rohtasdistrict:
Related Post