रेहल व धनसा में रोहतास पुलिस खोलेगी पुस्तकाल

फाइल फोटो: रेहल में पुलिस संवाद कक्ष

रोहतास जिले के नक्सल प्रभावित रहे कैमूर पहाड़ी पर स्थित रेहल और धनसा में रोहतास पुलिस पुस्तकालय खोलेगी. इसके लिए सभी तरह की पुस्तकों को मंगा किया गया है. इसी माह के 26 नवंबर के बाद पुस्तकालय का शुभारंभ होगा. इस पुस्तकालय में पहाड़ी क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने के लिए मुफ्त में किताबें उपलब्ध करायी जाएंगी. पुस्तकालय में न सिर्फ ज्ञानवर्धक पुस्तके मौजूद रहेगी. बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां करने संबंधी पुस्तके भी पुस्तकालय में उपलब्ध रहेगी. ताकि इन पुस्तकों के जरिए पहाड़ी गांव के बच्चे एवं युवा अपनी ज्ञान क्षमता को बढ़ाकर ऊंचे पदो पर पहुंच सके.

इस संबंध में एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस चाहती है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा का विकास हो, बच्चों में पढ़ने की ललक व रुचि पैदा हो. ऐसा होने से ही उस पिछले क्षेत्र के बच्चों को सही दिशा मिल सकती है. बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाकर ही बदलाव लाया जा सकता है. एसपी ने कहा कि पुस्तकालय में क्लास के लिए जरूरी किताबों के अलावे जेनरल नॉलेज की पुस्तकें भी रहेंगी. उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों में पहाड़ी क्षेत्र में काफी बदलाव आया है. अब पहाड़ी क्षेत्र के बच्चे पढ़ने के लिए आगे आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here