नौहट्टा थाना भवन व चुटिया थाना के आगंतुक कक्ष का एसपी ने किया उद्घाटन, पुलिस-पब्लिक संवाद, मैच व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

रोहतास जिले के नवनिर्मित नौहट्टा थाना भवन व चुटिया थाने के आगंतुक कक्ष का उद्घाटन बुधवार को एसपी आशीष भारती ने किया. इस अवसर पर मिशन विश्वास के तहत जन संवाद, नक्सल विरोधी व नशा उन्मूलन पर कार्यक्रम किया गया तथा वॉलीबॉल का आयोजन किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए एसपी आशीष भारती ने कहा कि आम लोगों के साथ संवाद और साथ मिलकर ही अपराध पर नियंत्रण कर पाना संभव है. एक समय था की इस क्षेत्र में नक्सलवाद चरम पर था. नक्सलियों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि उन्होंने नौहट्टा थाना तक पर हमला किया था.

उन्होंने बताया कि 2011 में नक्सलियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से तत्कालीन एसपी मनु महाराज ने यदुनाथपुर में थाना स्थापित करने के लिए शिलान्यास किया था. मै भी मनु महाराज के साथ उस समय यहां आया था. कहा कि शांति व्यवस्था कायम करने के लिए रोहतास पुलिस पूरे जिले में काम कर रही है. चुटिया थाना में कई पुलिस कर्मी बलिदान भी हुए. जनसहयोग से शांति कायम हो पाई. भारत का संविधान ही लोगों को न्याय का रास्ता दिखा सकता है. इसके अलावा दूसरा कोई भी रास्ता पथ से भटकाव और राष्ट्रहित के परे लेकर जाएगा. अपराध नियंत्रण के लिए जनसहयोग जरूरी है.

एसपी ने कहा कि पुलिस नक्सलियों के हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाकर रखी हुई है. सीमावर्ती उत्तरप्रदेश और झारखंड की इस सीमा पर विशेष ध्यान रखती है. कहा कि शराबबंदी को भी सख्ती के साथ पूरे जिले में लागू किया गया है. पुलिस आम लोगों के सरोकार के लिए काम करती है. जिसके लिए आप सभी का सहयोग हमें लगातार मिलना चाहिए. कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच संवाद बढ़ाने के लिए यूपी और झारखंड सीमा से सटे इस सूदूरवर्ती प्रखंड में जिला पुलिस ने मिशन विश्वास कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस अवसर पर जन संवाद, नक्सल विरोधी व नशा उन्मूलन पर कार्यक्रम के अलावा वालीबाल मैच का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि डेहरी पुलिस केंद्र में युवाओं के लिए निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण केंद्र खुला है, जिसमे सेना, दरोगा, सिपाही आदि की बहाली के लिए तैयारी कराई जाती है. इसका लाभ युवा वर्ग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि रेहल में भी जल्द थाना बनेगा. इस दौरान नौहट्टा थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक के बीच वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें पब्लिक टीम ने 25-20 से मैच जीतकर शील्ड पर कब्जा कर लिया. नशा विमुक्ति और नक्सल विरोधी अभियान से संबंधित चित्रकारी और कविता प्रतियोगिता भी हुई. विजेताओं को एसपी आशीष भारती व एएसपी नवजोत सिम्मी ने उन्हें पुरस्कार वितरण किया. कार्यक्रम में बीडीओ अनुराग आदित्य, सीओ रामप्रवेश राम, थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक समेत स्थानीय मुखिया व अन्य लोग शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here