सासाराम नगर थाना के 11 पुलिसकर्मियों को एसपी ने दी सजा, सात का वेतन रोक मांगा गया स्पष्टीकरण; दो पुरस्कृत

रोहतास के एसपी आशीष भारती ने सासाराम नगर थाना का निरीक्षण एवं समीक्षा के बाद कुछ पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा कांडों के अनुसंधान में बेहतर एवं त्वरित अनुसंधान नहीं करने का आरोप में सजा दी है. जबकि दो पुलिस पदाधिकारियों को ससमय अनुसंधान करने को लेकर पुरस्कृत भी किया गया. कार्यों में लापरवाही बरतने वाले आधा दर्जन पुलिसकर्मियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है. जबकि एक दर्जन पुलिसकर्मियों को दंडित किया गया है.

एसपी ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू लाल रंजन तथा सहायक निरीक्षक अंजनी कुमार को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया है. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार व राकेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शिव मूरत सिंह व विजय कुमार, सहायक निरीक्षक रामसहाय उरांव, धीरज कुमार सिंह के द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है. पुलिस अवर निरीक्षक बाल्मीकि प्रसाद को एक निंदन की सजा दी गई है.

वहीं, पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, रजी अहमद, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू लाल रंजन, अनुपम कुमारी, सोनी कुमारी चौधरी, विजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कन्हैया सिंह यादव, उपेंद्र शर्मा, भोलट साह पर वारंट, कुर्की व इस्तेहार का निष्पादन ससमय नहीं करने के आरोप में एक निंदन की सजा दी गई है. जबकि एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर देने के मौके पर वर्दी सही ढंग से नहीं पहनने के आरोप में डीपीसी दिलीप कुमार एवं सिपाही जितेंद्र कुमार को भी दंडित करते हुए एक निंदन कारवाई किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here