रोहतास के एसपी आशीष भारती द्वारा जिले के विभिन्न थानों में लंबित कांडों में अनुसंधान पूर्व कर त्वरित निष्पादन, अपराधियों की त्वरित कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, तो लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम कार्य में लापरवाही तथा गिरफ्तारी बहुत कम करने के आरोप में को दावथ थाना एक सब इंस्पेक्टर को एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. एसपी के इस कार्रवाई से अन्य थानों में हडकंप मच गया है.
एसपी ने बताया कि लंबित कांडों में अनुसंधान पूर्ण कर त्वरित निष्पादन, अपराधियों की त्वरित कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अनुसंधानकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा की जा रही है. दावथ थाना के समीक्षा के दौरान अवर निरीक्षक श्याम कुमार को अनुसंधान, कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने तथा गिरफ्तारी बहुत कम करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है.