रोहतास: अवैध खनन व मद्यनिषेध को लेकर टोल प्लाजा पहुंचे एसपी, दिए निर्देश

शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मलवार स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार को एसपी आशीष भारती ने रोको टोको अभियान चलाकर वाहनों की जांच की. उन्होंने सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर बालू लदे वाहन पास नहीं होना चाहिए. इसके लिए विशेष रूप से चौबीसों घंटे राजमार्ग पर निगरानी की बात कही है.

उन्होंने कहा कि शराब से लदा वाहन यहां से न गुजरे तथा पूर्ण रूप से अवैध खनन लागू रहे इसके बैरिकेडिंग बनाई जा रही है. इसके अलावे घाटों पर भी चेक पोस्ट बनाकर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर एसडीएम मनोज गुप्ता, एएसपी अरविन्द प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष गिरीश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post
whatsapp
line