सासाराम: सदर अस्पताल में पीएमएसएमए के तहत लगा विशेष शिविर, 180 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

सासाराम के सदर अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान(पीएमएसएमए) के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 180 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई. जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं को उचित परामर्श दिया गया. जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व हर महीने जांच कराने की सलाह चिकित्सकों ने दी गई.

शिविर में भीड़ के कारण जांच कराने पहुंची गर्भवती महिलाओं को लंबे समय तक कतार में खड़ा रहना पड़ा. चिकित्सक डॉ. मणी कुमारी ने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की. साथ हीं उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया. गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार लेने को कहा गया. साथ हीं सावधानियां बरतने को कहा गया.

चिकित्सक ने कहा कि अत्यधिक रक्तस्त्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है. प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन करना चाहिए. शिविर के आयोजन में अर्चना कुमारी, वसंत तिवारी, अर्चना कश्यम की अहम भूमिका रही.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here