रोहतास: दौड़ के जरिए नशा मुक्ति के प्रति फैलाई जागरूकता, 200 से अधिक धावकों ने लिया भाग; नशा से होने वाले दुष्परिणामों को बताया गया

रोहतास जिले मुख्यालय सासाराम में गुरुवार को नशा मुक्ति के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए मद्य निषेध विभाग की ओर से जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया. इसके अलावे फजलगंज स्टेडियम में पेंटिंग एवं निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य है लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक करना. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस है, इसी के आलोक में जागरूकता दौड़ और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

जागरूकता दौड़ महिला आईटीआई से आरंभ होकर फजलगंज स्टेडियम पहुंच संपन्न हुईं. एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सहायक आयुक्त मघ निषेध अमृता कुमारी, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, सचिव विनय सिंह ने हरी झंडी दिखा कर धावकों को रवाना किया. दौड़ में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा शामिल हुए. इस अवसर फजलगंज स्टेडियम में पेंटिंग एवं निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां विजेता छात्र-छात्राओं को एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद सिंह एवं एसडीएम आशुतोष रंजन ने पुरस्कृत किया.

सहायक आयुक्त मघ निषेध ने कहा कि बिहार एक अनूठा राज्य होगा, जो नशा मुक्त है. कहा कि दौड़ का आयोजन नशा मुक्त समाज के लिए है. लगभग तीन किमी की दौड़ में दो सौ से अधिक धावकों ने भाग लिया. बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग पुरस्कार दिया गया. बालक वर्ग मे विकास राय पहले, लवकुश कुमार दूसरे एवं शक्तिकांत कुमार तीसरे स्थान पर रहे. जबकि बालिकाओं में सरिता कुमारी पहले, तलत जहां दूसरे एवं रिंकु कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here