रोहतास में एसएसबी ने चलाया सामाजिक चेतना अभियान, लोगों को बांटे सामान

रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के मटियांव गांव के नाग बाबा के मैदान में एसएसबी नेसामाजिक चेतना अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडेंट एचके गुप्ता एवं संचालन असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने किया. जबकि उद्घाटन स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में बालक व बालिका की मैराथन दौड़, निबंध लेखन व वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसके अलावे कार्यक्रम में जरुरतमंदों को सोलर लाइट, कंबल, रेडियो, पौधा, बीज, कुदाल, मच्छरदानी, विद्यार्थियों को अध्ययन व खेलकूद की सामग्री वितरित किया गया.

सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि एसएसबी ने अपनी भूमिका से इलाके में शांति, सुरक्षा व सुव्यवस्था का वातावरण तैयार किया है. उन्होंने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान के अलावा एसएसबी द्वारा चलाये जा रहे इस प्रकार के अभियान से इस क्षेत्र में सकरात्मक माहौल बनेगा. ज्ञात हो कि सीआरपीएफ के द्वारा इस तरह के सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन लगातार किया जा रहा है. असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने कहा कि ऐसा आयोजन आगे भी जारी रहेगा.

Ad.

rohtasdistrict:
Related Post