सासाराम में सदर अस्पताल का कार्यपालक निदेशक ने किया निरीक्षण, कहा- सबको चिकित्सा सुविधा देना सरकार का लक्ष्य

सासाराम सदर अस्पताल में गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रामा सेंटर, ड्रग स्टोर एवं ओपीडी अन्तर्गत पीपीपीप मोड के तहत एक्सरे सेवा एवं सिटी स्कैन का भ्रमण कर जानकारी ली गई. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक निदेशक ने संस्थागत प्रसव, सीज़ेरियन एवं चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर पर असंतोष व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इसमें आशातीत बदलाव लाने की जरूरत है.

उन्होंने ब्लड स्टोरेज यूनिट, एसएनसीयू, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, जीविका द्वारा पोषित दीदी की रसोई एवं सदर अस्पताल प्रांगण में निर्माणधीन मातृत्वा एवं शिशु स्वस्थ भवन का भी स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान सिविल सर्जन को कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने आम लोगों को सदर अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया. कहा कि सबको चिकित्सा सुविधा देना सरकार का लक्ष्य है.

निरीक्षण के पूर्व जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में कार्यपालक निदेशक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित आधारभूत संरचनाएं एवं अत्याधुनिक उपकरणों के संचालन तथा रखरखाव एवं स्वास्थ्य विभाग के ओवरऑल प्रदर्शन की वृहद समीक्षा की गई. मौके पर डॉ सिविल सर्जन अखिलेश कुमार, एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here