बिक्रमगंज में पहली बार हुआ राज्‍य स्‍तरीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता: बक्सर बना ओवरऑल चैंपियन, रोहतास बना उपविजेता

बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा आयोजित 33वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता रविवार को बिक्रमगंज शहर में संपन्न हुई. जिसमें बक्सर की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. जबकि उपविजेता का खिताब रोहतास को मिला. 10 किलोमीटर, 8 किलोमीटर, 6 किलोमीटर, 4 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की बालक-बालिका वर्ग की दौड़ इंटर स्तरीय विद्यालय बिक्रमगंज से होकर आरा रोड से वापस स्टेडियम में समाप्त हुई.

मौके पर बिक्रमगंज के एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, राज्य एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जीएनएसयू के सचिव गोविंद नारायण सिंह, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव कुश कुमार त्रिपाठी, शिवपुर पंचायत की मुखिया व खेल प्रशिक्षक श्वेता सिंह, नगर परिषद के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद, जिला पार्षद प्रभाषचंद्र सिंह एवं नागेंद्र झा महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र मिश्रा आदि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि महिलाओं के 10 किलोमीटर दौड़ में शेखपुरा की शिवानी कुमारी पहले, बक्सर की प्रतिमा कुमारी दूसरे और सारण की अंजली कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. बालिकाओं के अंडर-20 आयु वर्ग में 6 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा में पहले स्थान पर बक्सर की चांदनी कुमारी, दूसरे स्थान पर जमुई की अंशु कुमारी एवं तीसरे स्थान पर रोहतास की छोटी कुमारी रहीं.

बालिकाओं के अंडर-18 आयु वर्ग की 4 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा में पहले स्थान पर जमुई की दुर्गा सिंह, दूसरे स्थान पर मुंगेर की लक्ष्मी कुमारी एवं तीसरे स्थान पर गया की सोनी कुमारी रहीं. बालिकाओं के अंडर-16 आयु वर्ग में 2 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा में पहेल स्थान पर गया की डोली कुमारी, दूसरे स्थान पर गया की गुंजा कुमारी एवं तीसरे स्थान पर जहानाबाद की सुमन कुमारी रहीं.

पुरुषों के 10 किलोमीटर दौड़ में पहले स्थान पर पटना के आनंद कुमार प्रकाश, दूसरे स्थान पर बांका के पृथ्वी कुमार एवं तीसरे स्थान पर गया के अंकुश राज रहे. बालक अंडर-20 आयु वर्ग के 8 किलोमीटर दौड़ में पहले स्थान पर बक्सर के अर्जुन कुमार, दूसरे स्थान पर बांका के राहुल कुमार एवं तीसरे स्थान पर गया के कृष्णा मांझी रहे.

बालकों के अंडर-18 आयु वर्ग की 6 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा में पहले स्थान पर भागलपुर के रमन कुमार, दूसरे स्थान पर जमुई के मनीष कुमार एवं तीसरे स्थान पर रोहतास के रौनक कुमार दुबे रहे. बालकों की अंडर-16 आयु वर्ग की 2 किलोमीटर दौड़ के स्पर्धा में पहला स्थान भोजपुर के राहुल कुमार, दूसरा स्थान भागलपुर के दीपक कुमार एवं तीसरा स्थान पूर्णिया के प्रिंस कुमार को प्राप्त हुआ.

rohtasdistrict:
Related Post