अकोढ़ीगोला से चोरी गई तांबे की तार लालगंज से बरामद, दो गिरफ्तार

रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में एक गोदाम से चोरी गए ढाई सौ किलो तांबे के तार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी आशीष भारती ने गुरुवार को बताया कि रेलवे के एक ठेकेदार राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह के अकोढ़ीगोला स्थित गोदाम से गत 12 अप्रैल को तांबे के तार एवं अन्य निर्माण सामग्री की चोरी हो गई थी. इसमें संबंधित निर्माण कंपनी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

एसपी ने कहा मामले की गंभीरता को देखते हुए तार बरामदगी के लिए अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का एक विशेष टीम का गठन किया गया था. बताया कि टीम को सूचना मिली की सासाराम के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में चोरी गई तम्बा का तार रखा गया है. सत्यापन करने के बाद पुलिस द्वारा लालगंज में छापेमारी कर रितेश उर्फ गुड्डु के घर से 250 किलो तांबे का तार बरामद कर लिया गया.

मामले में लालगंज के रितेश उर्फ गुड्डु एवं मनोज कुमार उर्फ महतो को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इनकी निशानदेही पर कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here