रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नारायण वर्ल्ड स्कूल के कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को दिखाया गया. विद्यालय की निदेशक मोनिका सिंह ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा सातवें संस्करण के लाईव प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश की भावी पीढ़ी को उनके इस नसीहत को हर विद्यार्थियों को अपने लिए एक नजीर की तरह लेना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में परीक्षा के समय बच्चों में होने वाली तनावपूर्ण स्थिति को कम करने हेतु अनेक प्रकार के सुझाव दिए, जिससे बच्चों की मानसिक स्थिति को संतुलित रखा जा सके. उन्होंने बताया कि बच्चे भविष्य के कर्णधार हैं. राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए इन बच्चों के अंतर्गत अपूर्व साहस भरने की आवश्यकता है. बच्चों के मानसिक विकास हेतु नई शिक्षा नीति को प्राथमिकता देने पर भी उन्होंने अपने विचार साझा किए.