रोहतास में 31 मई तक ही बालू घाटों के संचालन की अनुमति, एक जून से नहीं होगा खनन

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतास जिले में 31 मई की रात 12 बजे से बालू घाटों पर बालू का खनन बंद हो जाएगा. एक जून से जिले के भीड़-भाड़ वाले बालू घाटों पर सन्नाटा होगा. उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील में 10 नवंबर 2021 को पारित आदेश के आलोक में जिला अंतर्गत बालू घाटों को 31 मार्च 2022 तक संचालन हेतु संवेदक का चयन किया गया था.

खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा उपलब्ध कराई सूचना के अनुसार 31 मार्च 2022 के बाद आगामी 8 सप्ताह तक निगम के माध्यम से बालू घाटों की संचालन की अनुमति प्रदान की गई थी. इसे पुनः विस्तारित करते हुए वर्तमान में संचालित बालू घाटों यथा अमीयावर, शंकरपुर, परूहार, शंकरपुर, हुरका, चकनाहा एवं डालमियानगर घाटों के संचालन की अनुमति 31 मई 2022 तक प्रदान की गई है.

प्रत्येक वर्ष बालू घाट एनजीटी के निर्देशों के अनुसार एक जुलाई से बंद होते है. रोहतास के बालू घाट के संवदेक भी उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें भी 30 जून तक बालू घाट के संचालन की अनुमति मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अनुमति 31 मई तक ही मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here