रोहतास: SBI का एटीएम काटकर रुपये का बाक्स ले गए चोर, सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद

रोहतास जिले में रोहतास थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाया. अपराधियों ने रोहतास मुख्य बाजार में स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटा और मशीन में रखे 24,59000 रुपए कंटेनर सहित लेते गए. मुंबई एटीएम कंट्रोल रूम से कॉल आने के बाद चोरी की सूचना पुलिस को मिली.

चोरों ने एटीएम के अंदर लगे सेंसर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. एटीएम के अंदर पैसे का पांच बॉक्स कटर से कटी हुई है. एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों की तस्वीर कैद हुई है, दोनों गमछे व मास्क पहने नजर आ रहे है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. चोरी गये रूपये के आकलन के बाद एसबीआई के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24,59000 रुपया था.

बैंक कर्मियों के मुताबिक कल ही एटीएम में पैसा डाली गई थी. प्रतिदिन करीब पांच लाख का ट्रांजेक्शन उक्त एटीएम से किया जाता है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के मुताबिक एटीएम के शटर तोड़कर ताला बाहर फेंका हुआ था. एटीएम का सेंसर भी टूटा हुआ है. एटीएम के अंदर पैसे का पांच बॉक्स कटर से कटी हुई है.

Ad.

rohtasdistrict:
Related Post