केंद्रीय चयन परिषद द्वारा रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान रोहतास जिले के विभिन्न केंद्रों से कदाचार करने के आरोप में दूसरी पाली में 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि शेरशाह सूरी इंटर विद्यालय अड्डा रोड सासाराम से परीक्षार्थी चन्दन कुमार व प्रेम कुमार एवं एसपी जैन कॉलेज सासाराम से सुमन कुमार को कदाचार करने के आरोप में निष्कासित किया गया है.
बताया कि सभी 18 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय सासाराम में बनाए गए थे. बताया कि पहली पाली में 10 हजार 992 परीक्षार्थियों में से 9805 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 1187 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 10 हजार 992 परीक्षार्थियों में से 9 हजार 999 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 999 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
परीक्षा पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गयी. प्रभारी डीएम समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित दंडाधिकारी को स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जरूरी निर्देश दिए.