रोहतास: ड्यूटी में लापरवाही को लेकर तीन चौकीदार सस्पेंड, फिल्मी स्टाइल में चौकीदारों को नशीली मिठाई खिलाकर जब्त ट्रक को ले भागे थे चालक

रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जब्त ओवरलोडेड बालू से लदे दो ट्रक को चालक द्वारा लेकर भाग जाने के बाद सुरक्षा में तैनात तीन चौकीदारों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. एसपी आशीष भारती के मुताबिक दो दिन पूर्व 21 मार्च को विस्कोमान बिक्रमगंज मे जब्त कर रखे गए ओवरलोडेड बालू लदे दो ट्रक को चालक लेकर भाग गए थे.

घटना की जांच एसडीपीओ बिक्रमगंज द्वारा कराई गई. जांच में एसडीपीओ ने ड्यूटी में तैनात तीनों चौकीदार की लापरवाही के कारण चालकों द्वारा ट्रक को लेकर भागने की बात कही है. जिसके बाद जब्त ट्रकों के सुरक्षा में प्रतिनियुक्त चौकीदार 1/1 सुरेश सिंह, चौकीदार 4/4 हरीराम सिंह एवम् चौकीदर 5/4 सीताराम यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा अनुशासनिक कार्यवाही प्रारंभ किया जा रहा है. इस संबंध में बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

बताया जाता है कि गत 8 मार्च को रात्रि दो अवेवरलोडड ट्रक जब्त कर सीओ द्वारा पुलिस को सौंपे गए थे. ट्रक बिस्कोमान परिसर में खड़े किए गए थे. लेकिन 22 मार्च मंगलवार सुबह दोनों ट्रक गायब थे. ट्रक जब्त होने के बाद बिस्कोमान परिसर में एक ट्रक चालक ने बेटा होने की बात कह कर मिठाई बांटने लगा, जिसमें नशा मिला हुआ था. झांसे में आकर चौकीदारों ने भी मिठाई खाई. लेकिन मिठाई खाने के बाद तीनों चैकीदार बेहोश हो गए.

उनकी बेहोशी का फायदा उठाकर चालक जब्त दोनों बालू से लदे ट्रकों को लेकर फरार हो गए. बाद में चौकीदारों को जब होश आया और उनकी नींद टूटी तो परिसर से दो ट्रक को गायब थे. इसके बाद एसपी द्वारा मामले की जांच कराई गई. जांच में दोषी पाए गए तीनों चौकीदारों को बुधवार सुबह सस्पेंड कर दिया गया. एसपी ने कहा अगर विभागीय कार्रवाई में निलंबित चौकीदार पूर्णरूप से दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सेवा मुक्त करने की भी अनुशंसा डीएम से की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here