सासाराम: पायलट बाबा आश्रम में 14 से शुरू होगा तीन दिवसीय बुद्ध महोत्सव, विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू

सासाराम शहर में स्थित पायलट बाबा आश्रम में तीन दिवसीय बुद्ध महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. महोत्सव में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. आगामी 14, 15 व 16 मई को होने वाले महोत्सव का मुआयना करने के लिए रविवार को थाइलैंड, म्यांमार, लाओस तथा कम्बोडिया के प्रतिनिधि पायलट बाबा आश्रम पहुंचे और पायलट बाबा से विचार विमर्श किया. महोत्सव में भारत के अलावे विभिन्न देशों से प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. इस दौरान संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

वहीं, महोत्सव को लेकर रविवार को ही आयोजन समिति की भी बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधान परिषद् सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने किया. जिसमें महोत्सव को सफल बनाते हुए इसे अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लाने के बिन्दुओं पर चर्चा हुई. बैठक में विधायक मुरारी कुमार गौतम, पूर्व जिला परिषद सदस्य ललन यादव, संजय सज्जन, विजेन्द्र सिंह, अखिलेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह, मुन्ना सिंह मुखिया, पंकज, अनिल कुमार, विमल सिंह, अतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here