रोहतास में तीन दिवसीय जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता ‘दक्ष’ का समापन, विजेता टीमों को मिली ट्रॉफी

रोहतास में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता दक्ष का समापन गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पदक प्रदान किया. उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन खेल के माध्यम से ही सीखी जा सकती है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने विभिन्न प्रखंडों से आए बालक बालिका खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके खेल की सराहना की.

जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई. उन्होंने बताया कि इसी प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं, जिन की सूची एक सप्ताह में जारी कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 16 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.

एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन फुटबॉल में बालक अंडर-17 आयु वर्ग में सासाराम की टीम ने डेहरी को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. हैंडबॉल की प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-17 आयु वर्ग में काराकाट की टीम चैंपियन रही, जबकि सासाराम की टीम उप विजेता रही. बालिका वर्ग के अंडर-14 वर्ग में काराकाट की टीम विजेता और सासाराम की टीम विजेता रही. बालिका वर्ग के अंडर-17 आयु वर्ग में नोखा प्रखंड की टीम चैंपियन और काराकाट की टीम उप विजेता रही. रग्बी में नौहट्टा और सासाराम की टीम अलग-अलग वर्गों में चैंपियन रही.

मुक्केबाजी में अंडर-14 आयु वर्ग के बालक वर्ग में गोविंद कुमार, मनीष कुमार और प्रियांशु कुमार विजेता रहे. बालक अंडर-17 आयु वर्ग में हरशराज आनंद और गोविंद कुमार ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है. जबकि अंडर-19 आयु वर्ग में अवनीश पांडे और सुमित शेखर पांडे ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. बालिका वर्ग में अनिता कुमारी और निशा कुमारी ने अंडर-14 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाय. जबकि अंडर-17 आयु वर्ग में सोनम कुमारी और प्रगति पांडे ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here