रोहतास: अलग-अलग दुर्घटनाओं में प्रधानाध्यापक समेत तीन की मौत

रोहतास जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना काराकाट प्रखंड की है, जहां जमुआ-करूप गांव के समीप बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक की मौत हो गई। मृतक की पहचान देवेंद्र त्रिपाटी 45 वर्ष के रूप में की गई है। जो उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय, मानिक परासी में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मानीक परासी निवासी प्रधानाध्यापक होली की संध्या अपने मित्रों से मिलने गोडारी बाजार आए थे। देर शाम वो अपने बुलेट से गांव मानिक परासी लौट रहे थे, इसी क्रम में एक बेकाबू बोलरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की कोहराम मच गया। बताते हैं कि मुतक देवेंद्र त्रिपाठी के पिता भी शिक्षक थे और उनकी मृत्यु के बाद इन्हें अनुकंपा पर नौकरी मिली थी। मुतक के दो बेटे है। उनकी मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

दूसरी घटना नोखा थाना क्षेत्र की है, जहां गोपालपुर के समीप बुधवार शाम सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर गोपालपुर गांव निवासी पिंटू शर्मा का बेटा रविकांत मुख्य सड़क को पार कर रहा था, तभी बेकाबू वाहन ने उसे कुचल दिया। परिजन उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा लाए, जहां गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के क्रम में घायल बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

तीसरी घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र की है, जहां बिक्रमगंज-सासाराम पथ पर कांव नदी पुल के पास गुरुवार को बालू लदे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला दिया। जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो बच्चे सुरक्षित बच गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुर जिला के अगिआंव थाना क्षेत्र तार निवासी कन्हैया भगत दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी कांव नदी पुल के समीप बालू लदा ट्रैक्टर उन्हें कुचल दिया। जिसमें बाइक चालक कन्हैया भगत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में दोनों बच्चे आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here