रोहतास जिले के थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सोमवार की रात पुलिस पर हमला एवं मारपीट मामले में तीन नामजद अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि सोमवार की रात रघुनाथपुर में कुख्यात अपराधी विकाश कुमार सिंह उर्फ विकास चौधरी के घर में अपराधकर्मी इकट्ठा होकर आपराधिक घटना को अंजाम देने, चुनाव को प्रभावित करने एवं मतदाता को डराने एवं धमकाने की योजना बनाने के दौरान पुलिस दल पहुंचने पर अपराधकर्मियों के द्वारा पुलिस दल को बंधक बनाकर मारपीट करने लगे थे, जिस क्रम में 28 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था तथा अन्य अपराधकर्मी भाग गये थे.
उन्होंने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना पर उक्त कांड में नामजद आरोपी त्रिभुवन चौहान, संतोष सिंह एवं विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस कांड में कुल 31 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. एसपी ने कहा कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 28 गिरफ्तार अभियुक्तों को बुधवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया. गिरफ्तार लोगों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं, जिन्हें किशोर न्याय परिषद के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया. शेष 25 आरोपितों को बुधवार को कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया.