रोहतास जिले में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में बुधवार को तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरिगांव थाना क्षेत्र के बुई मोड के पास हुई पहली घटना में लाल मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. घटना में पप्पू बिंद की मौत हो गई.
बताया जाता है कि मजदूरी करने सासाराम आए तीन युवक सासाराम-दरिगांव पथ से एक बाइक सवार होकर अपने गांव रंगपुर लौट रहे थे. इसी दौरान बडुई मोड के समीप पीछे से तेज रफ्तार के मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. घटना में रंगपुर निवासी नथुनी बिंद के पुत्र पप्पू बिंद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, रंगपुर गांव के हरि निवास के पुत्र सुनील बिंद व परशुराम बिंद के पुत्र अखिलेश बिंद गंभीर रुप से घायल हो गए.
घटना की सूचना पर ग्रामीण एवं पुलिस पहुंची और टक्कर मारकर भाग रहे चालक को ट्रैक्टर के साथ पकड़ लिया. ग्रामीणों की सहायता से तीनों लोगों को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने पप्पू बिंद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो अन्य घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. दरिगांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के साथ एक लड़का को पकड़ा गया है. घटना की जांच की जा रही है.
दूसरी घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड पर यामाहा बाइक एजेंसी के समीप की है, जहां जेसीबी ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया. घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी निवासी आकाश कुमार की मौत हो गई. जबकि अमरी टोला निवासी अनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
तीसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के भागीरथा गांव की है, जहां एक अनियंत्रित डंपर चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मृतक युवक कोचस प्रखंड क्षेत्र के गारा गांव के मनोज चौबे के 15 वर्षीय पुत्र अंशु चौबे उर्फ गोपाल चौबे बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर तक कोचस बाजार को जाम किया तथा गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ भी किया तथा डंपर चालकों एवं बीच-बचाव करने गए स्थानीय लोगों के साथ भी मारपीट भी किया है. वहीं पुलिस ने दो डंपर को पकड़ा है एवं एक चालक को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने मृतक युवक के शव का सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक गोपाल कुमार चौबे सोमवार को मैट्रिक का परीक्षा देकर घर आया था.