डेहरी को जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. डेहरी के विभिन्न संगठनों ने टीम डेहरीयंस के बैनर तले रविवार को पैदल मार्च निकाला. मार्च शहर के कर्पूरी चौक से प्रारंभ होकर पाली ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन, कल्याणपुर चौक, कैनाल रोड, अंबेडकर चौक होते हुए कर्पूरी चौक पर सभा में तब्दील हो गई. इस दौरान मार्च में शामिल लोगों का शहरवासियों ने तालियां बजाकर और नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया.
टीम डेहरीयंस का कहना है कि रोहतास जिला 19 प्रखंडों का बड़ा जिला है. कई प्रखंड जिला मुख्यालय सासाराम से दूर पड़ जाते हैं कैमूर पहाड़ी और उत्तर प्रदेश के सीमा क्षेत्र से सटे नौहट्टा प्रखंड के गावों की दूरी जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर है. जहां से लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने और अपने दैनिक कार्यों के निष्पादन में दो दिन लग जाता है. न्यायालय के कार्य से आने पर एक दिन अतरिक्त ठहरना पड़ता है. जिससे गरीब गुरबों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है.
टीम का कहना है कि 2021 में सीएम नीतीश कुमार को डेहरी को अलग जिला बनाने के लिए पत्र भी लिखा गया था. तब डेहरी में रोहतास जिले के आठ प्रखंड को शामिल करते हुए डेहरी जिला का मैप भी बनाया गया है. मैप में डेहरी अनुमंडल के नौहट्टा, रोहतास, तिलौथू, डेहरी, अकोढीगोला के साथ बिक्रमगंज अनुमंडल के राजपुर, नासरीगंज, काराकाट प्रखंड को मिलाकर जिला बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है.