काराकाट लोकसभा के लिए पांचवें दिन AIMIM प्रत्याशी समेत 8 ने किया नामांकन, अब तक कुल 18 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

रोहतास कलेक्ट्रेट, जहां नामांकन दाखिल किया जा रहा है

काराकाट लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के पांचवें दिन 8 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नाम निर्देशन का पर्चा दाखिल किया गया है. जबकि चार प्रत्याशियों जिनके द्वारा पूर्व में नामांकन किया गया था, आज उन्होंने नामांकन का सेकेंड सेट भी दाखिल किया. इंडिया गठबंधन समर्थित सीपीआई माले के प्रत्याशी राजा राम सिंह के द्वारा आज दूसरा सेट दाखिल किया गया. जबकि बसपा के प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह, जन जनवादी पार्टी के प्रत्याशी विकाश विनायक एवं अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक(क्रांतिकारी) के प्रत्याशी राजेश्वर पासवान ने भी दूसरा सेट दाखिल किया है.

आज नामांकन करने वालों में एआईएमआईएम की प्रियंका प्रसाद, सर्वलोकहित समाज पार्टी के संजय प्रसाद, जनतंत्र आवाज पार्टी के राधेश्याम शर्मा, निर्दलीय उपेंद्र शर्मा, पीप्लस पार्टी आफ इंडिया के अजित कुमार सिंह, भारतीय आम आवाम पार्टी के अवधेश पासवान, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी सत्य के प्रिंस कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के शशिकांत गुप्ता शामिल हैं.

अब तक काराकाट संसदीय क्षेत्र से कुल 18 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन का पर्चा जमा किया गया है. इसमें से 5 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. अभी तक नामांकन करने वालों में निर्दलीय इन्द्र राज रौशन, इंडिया गठबंधन समर्थित सीपीआई माले के राजा राम सिंह, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक(क्रांतिकारी) के राजेश्वर पासवान, निर्दलीय पवन सिंह, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया(कम्युनिस्ट) के प्रयाग पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेन्द्र कुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी के धीरज कुमार सिंह, निर्दलीय किरण प्रभाकर, जन जनवादी पार्टी विकाश विनायक, निर्दलीय कृष्ण कुमार, सर्वलोकहित समाज पार्टी के संजय प्रसाद, जनतंत्र आवाज पार्टी के राधेश्याम शर्मा, निर्दलीय उपेंद्र शर्मा, एआईएमआईएम की प्रियंका प्रसाद, पीप्लस पार्टी आफ इंडिया के अजित कुमार सिंह, भारतीय आम आवाम पार्टी के अवधेश पासवान, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी सत्य के प्रिंस कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के शशिकांत गुप्ता शामिल हैं.

वहीं, कल यानी 14 मई काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. इसके बाद 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 17 मई को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है. जिसके बाद साफ हो जाएगा कि मैदान में कितने उम्मीदवार हैं. ज्ञात हो कि पवन सिंह मैदान में आने के कारण काराकाट हॉट सिट बन गया है. अब यहां मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन के राजा राम सिंह के साथ अब निर्दलीय पवन सिंह की चर्चा पूरे क्षेत्र में हैं और मुख्य मुकाबला इन्हीं में माना जा रहा है.

rohtasdistrict:
Related Post