केंद्र सरकार रोहतास में पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देगा, शेरशाह सूरी मकबरे का डीएम ने किया दौरा; बोले- स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत हुआ है चयन

अपनी स्वदेश दर्शन योजना के तहत अधिक घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने रोहतास जिले को एक समग्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है. पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन 2.0 कार्यक्रम के तहत टिकाऊ और जिम्मेदार गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए रोहतास के दो स्थलों को चुना गया है.

पर्यटन मंत्रालय ने कल्चर एंड हेरिटेज के अंतर्गत शेरशाह सूरी मकबरा और इको टूरिज्म के अंतर्गत रोहतासगढ़ किला के नजदीक कैमूर वाइल्डलाइफ सेंचुरी एरिया का चयन किया है. इस आशय का एक पत्र पर्यटन विभाग बिहार के सचिव अभय कुमार सिंह के तरफ से जिला प्रशासन को भेजा गया है. जिसमें पर्यटन विकास के लिए गठित कमेटी का अध्यक्ष डीएम रोहतास को बनाया गया है.

इसी क्रम में डीएम नवीन कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ शेरशाह मकबरा का दौरा किया. यहां पर्यटन विकास की संभावनाओं को रेखांकित किया. इस दौरान उन्होंने पूरे व्यवस्था की जानकारी ली. डीएम ने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत शेरशाह सूरी के मकबरे का चयन होना जिले के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में इसके आसपास के क्षेत्र का भी विकास होगा. साथ ही नागरिक सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यहां नागरिक सुविधाएं बढ़ाना है, इसलिए यहां आज निरीक्षण किया है. रोड के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है. भविष्य में लाइटिंग, लेजर शो, पार्क आदि का विकास किया जाएगा. किन सुविधाओं का अभाव है, क्या बेहतर किया जा सकता है. इन सभी का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा. साथ ही पानी, बिजली, होटल, दूर संचार, यातायात सुविधा का भी एक प्राक्कलन तैयार कराया जाएगा. जिसके लिए राशि का अनुमान लगाकर विभाग को भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में शेरशाह मकबरा सामने आएगा.

rohtasdistrict:
Related Post