गया-डीडीयू रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू, कुम्हऊ के पास कल मालगाड़ी हुई थी दुर्घटनाग्रस्त; स्थानीय लोगों ने बताया दुर्घटना का आंखों देखा हाल

फाइल फोटो

रोहतास जिले के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाडी के दुर्घटनाग्रस्त होने से गया-डीडीयू रेलखंड पर करीब 24 घंटा बाद परिचालन पूरी तरह से शुरू हो गया. अप में रात 01:04 बजे पहली यात्री ट्रेन भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस चलाई गई. वही डाउन तथा मेन लाइन में गुरूवार की सुबह लगभग आठ बजे परिचालन शुरू हुआ.

हालांकि इससे पहले बांकुड़ा मालगाड़ी का परिचालन अप लाइन पर किया जा चुका था. इसके साथ ही रिभर्सेबूल लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. दोनों तरफ से परिचालन प्रारंभ करने के लिए डीआरएम राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में सीनियर डीएसटीई सहित मंडल स्तर के सभी प्रमुख पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर कार्य में जुटे रहे.

ज्ञात हो कि बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे कुम्हऊ स्टेशन पर डीडीयू से बरकाकाना को जा रही एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 20 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस घटना के वक्त भागने के क्रम एक कीमैन गिर था, उनके पैरों में काफ़ी चोट आई है, पैर लहूलुहान हो गया था. वहीं घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित किरहिंडी गांव के लोग बताते हैं कि सुबह-सुबह वो लोग अपने खेत की ओर गए थे, तभी उन्होंने देखा कि एक मालगाड़ी आ रही है. मालगाड़ी अचानक अपने कुछ बोगी को लिए इंजन सहित आगे बढ़ गई, लेकिन अन्य 20 बोगी पीछे रह गई.

जिसमें से एक बोगी का चक्का से नीचे उतर गया. इसके बाद छूटी हुई बोगियां एक के पीछे एक दूसरे पर चढ़ती गईं. जिससे देखते ही देखते मंजर भयावह हो गया और कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं. बोगियां कितनी क्षतिग्रस्त हैं, इसका आंकलन रेलवे के अधिकारी कर रहे हैं. इसके बाद से देश की सबसे व्यस्ततम रेल मार्ग बाधित रहा, जिससे इस मार्ग पर सुबह गुजरने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और आधा दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई थी. लेकिन करीब 24 घंटे बाद अब परिचालन सामान्य हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here