रोहतास जिले के दरीगांव थाना क्षेत्र के बेलाढी गांव के रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति को पहले सांप ने कटा और जब उनको इलाज के लिए जाया जा रहा था तो एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बेलाढी गांव के रहने वाले 56 वर्षीय सीताराम सोमवार की सुबह में खेत में गए थे, इसी दौरान सीताराम को किसी विषैले सांप ने डंस लिया. जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन इलाज के लिए बाइक से अस्पताल ले जा रहे थे. जिस बाइक से सीताराम को अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी बाइक को सासाराम शहर के करगहर मोड़ पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
आनन-फानन में उनको एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. उधर, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. सीताराम की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.