नोखा थाना क्षेत्र के चतुर्गुण टोला में नाली-गली के विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी में 3 लोग घायल हो गए. जिनमें दो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक घायल को सासाराम सदर में इलाज कराया गया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चतुर्गुण टोला के निवासी राम प्रवेश चौधरी व ललन चौधरी के बीच नाली के पानी गिरने को ले लंबे समय से विवाद चल रहा था. मंगलवार की रात अचानक नाली के पानी रोकने को लेकर दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए.
मारपीट में एक पक्ष से भीम चौधरी, दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र चौधरी व बीरेंद्र चौधरी घायल हो गए. इस दौरान गोलीबारी भी की गई. घटना की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची. पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य भेजा. मारपीट व गोलीबारी को लेकर के दोनों पक्षों द्वारा थाने में आवेदन दिया गया. जिनमें रामप्रवेश चौधरी ने 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया और दूसरी पक्ष से धर्मावती देवी ने रामप्रवेश चौधरी सहित छह को नामजद अभियुक्त पर प्राथमिक दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में ललन चौधरी और रामप्रवेश चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.