रोहतास: जमीन खरीदवाने के नाम पर 45 लाख गबन व हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

रोहतास जिले के इन्द्रपुरी थाना की पुलिस ने जमीन खरीदवाने के नाम पर लालच देकर 45 लाख 15 हजार गबन और हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

एसपी आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि इंद्रपुरी ओपी थाना क्षेत्र में जमीन खरीदवाने के नाम पर लालच देकर 45 लाख लाख 15 हजार गबन कर बडिहां गांव निवासी राम अवतार राम की हत्या विषाक्त पदार्थ खिलाकर कर दी गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी मान्ती देवी ने 7 जून 2022 को प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. एसपी ने बताया कि मामले का उद्भेदन के लिए इंद्रपुरी ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था.

इसी क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उक्त कांड में शामिल अपराधकर्मी दुर्गा प्रसाद को इन्द्रपुरी के नारायणपुर गांव एवं ददन राम को अकोढ़ीगोला के बहोरी बिगहा गांव से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि दोनों अपराधकर्मियों ने गबन और हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. कहा कि इस कांड में शेष बचे अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.

rohtasdistrict:
Related Post