रोहतास: नवनिर्वाचित उपसरपंच हत्याकांड में पूर्व उपसरपंच समेत दो गिरफ्तार

रोहतास जिले के संझौली प्रखंड के खैरा भूधर पंचायत के नवनिर्वाचित उपसरपंच शम्भु यादव की हत्या मामले में पुलिस ने पूर्व उपसरपंच धन्नु सिंह सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि उपसरपंच के हत्या के महज 7 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है. हत्या में शामिल रौनी गांव निवासी धन्नु सिंह एवं विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ किया जा रहा है. दोनों आरोपियों द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है. घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संझौली थाना क्षेत्र के घिंहु ब्रह्म स्थान के पास सामुदायिक भवन में शम्भु यादव सोए थे.

शुक्रवार देर रात अपराधियों ने दरवाजा खुलवा कर उपसरपंच को गोली मारकर हत्या कर दी. खैरा भूधर के उपसरपंच 35 वर्षीय शंभू यादव रौनी गांव के निवासी थे. वे 30 दिसंबर को निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए थे. थानाध्यक्ष शंभू कुमार के मुताबिक चुनावी रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया है. इसमें वादी लालजी सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आठ को नामजद किया है. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here