रोहतास: वाहन चोर की निशानदेही पर चार मामलों का उद्भेदन

रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार एक वाहन चोर के निशानदेही पर चार चोरी व लूट की घटनाओं का उद्भेदन किया है. मामला सासाराम नगर थाना का है, जहां पोस्ट ऑफिस चौक पर वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने चोरी के एक बाइक के साथ नगर थाना के दलेलगंज निवासी राज कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार किया.

जिसके निशानदेही पर उसके घर से एक अन्य चोरी का बाइक बरामद किया गया. राजा की ही निशानदेही पर सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब के पास से सनोज कुमार गौड़ को चोरी की बाइक से साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सनोज कुमार गौड़ के निशानदेही पर पुलिस दरिगांव ओपी क्षेत्र से लूटी गई एक ओमरी कार को बरामद किया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post