पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र के तियरा कला गाजाडीह के सोन डीला से दो एकनाली बंदूक व एक देशी कट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना पर जिला पुलिस व एसएसबी के जवानों ने सर्च अभियान चलाकर सोन डीला से दो एकनाली बंदूक, एक देशी कट्टा एवं 26 कारतूस के साथ तियरा खुर्द निवासी विशम्भर यादव एवं शिवनाथ पासवान को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ विनोद राउत एवं एसएसबी के सहयक समादेष्टा अभिषेक कुमार सिंह मौजूद थे.
वहीं, सूत्रों का कहना है कि विश्वंभर यादव सोनडीला पर खेती करता है. वह यूरिया का छिड़काव करने के लिए शिवनाथ पासवान को अपने साथ लेकर गया था. वे दोनों यूरिया का छिड़काव करके मचान पर बैठकर खाना खा रहे थे, तो पुलिस ने आकर उनको गिरफ्तार कर लिया. एसएसबी के जवानों ने किसी झाड़ी से हथियार निकालकर उन पर अवैध आर्म्स रखने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों का संबंध कभी नक्सलियों से नहीं रहा है और ना ही आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस खुद हथियार रखकर दोनों निर्दोष लोगों को गिरफ्तार की है.