रोहतास: 4851 लोगों की जांच में दो कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5 हुई

रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे पांव पसरते दिख रहा है. पिछले 24 घंटों में 4851 लोगों की जांच की गई, जिसमें दो संक्रमित मरीज मिले है. जिसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या पांच हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितु राज ने बताया कि 4851 लोगों की जांच हुई, जिसमें 4849 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. रेलवे स्टेशन पर 190 यात्रियों की कोरोना वायरस की जांच की गई, वहां भी सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. संक्रमित मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि जिले में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर है. जांच के साथ-साथ वैक्सीनेशन में भी तेजी लाई गई है. तीसरी लहर के आने की जताई जा रही संभावना को देखते हुए विभाग अभी से ही तैयारी में लग गया है ताकि इलाज की समुचित व्यवस्था हो सके. वैक्सीनेशन को लेकर विशेष तरह से अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से मास्क अनिवार्य रूप से उपयोग करने को कहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here